CM YOGI के आदेश के बाद अब UP में अगर बार-बार कटा चालान तो रद्द हो जाएगा DL

Share This

 

उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक के नियमों की बार-बार अनदेखी करना अब आपको भारी पड़ सकता है। किसी भी गाड़ी का अगर बार-बार चालान कटा को उसके मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है। दरअसल कानून और यातायात व्यवस्था को लेकर एक बैठक में यह सख्त फैसला लिया गया। यातायात नियमों को तोड़ने वाले बाइक, कार और ई-रिक्शा चालकों के सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस हो सकते हैं रद्द

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि नियमों का अनदेखी करने वालों की पहचान की जाए। जो वाहन चालक लगातार ट्रैफिक नियमों का तोड़ते हैं उनका ना सिर्फ लाइसेंद रद्द दिया जाए बल्कि कमर्शियल वाहनों की स्थिति में उनका परमिट भी रद्द कर दिया जाए। सीएम योगी ने सड़क हादसे रोकने के लिए स्कूलों-कालेजों में छह से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम चलाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए मोटरसाइकिलों में से ऊंची आवाज करने वाले मोडिफाई साइलेंसर व हॉर्न हटाए जाएं।

ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चले अभियान

सीएम योगी ने नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर भी अधिकारियों को कड़ा एक्शन लेने का आदेश दिया है। उन्होंने नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाए जाने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा गाड़ी में सीट बैल्ट और दो पहिया वाहनों पर हेलमेट ना लगाने को लेकर भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।सीएम योगी ने निर्देश दिए कि जिलों में उन स्थानों को चिन्हित कर लें, जहां सड़क हादसे ज्यादा होते हैं। हादसों की वजह पता करें और उसे दूर करने की कार्ययोजना बनाएं। सीएम ने ओवरलोडिंग पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब की तरह हर जिले में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएं। बसों की फिटनेस का भी ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *