मोदी सरकार लगातार सभी सरकारी विभागों को पूरी तरह से डिजिटल बनने की तरफ प्रेरित कर रही है। इसमें योगी सरकार भी उनका साथ दे रही है। इसी के चलते अब कन्नौज के बाद गाजीपुर दूसरा जिला बन गया है जहां ई-ऑफिस प्रणाली प्रणाली लागू की गई है। यह कदम डिजिटलीकरण और ई-गवर्नेंस की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है। यह प्रणाली जिला प्रशासन को और अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाएगी।
कन्नौज के बाद दूसरा जिला बना गाजीपुर
जानकारी के मुताबिक, बदलते दौर में पुलिसिंग में भी आधुनिकीकरण काफी जरूरी है। ऐसे में गाजीपुर जिले के पुलिस कप्तान इरज राजा लगातार इस कोशिश में लगे थे कि उनके कार्यकाल में ही जिले के पुलिस विभाग में ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो जाए। ये उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि अब गाजीपुर राज्य में दूसरा ऐसा जिला बन गया है, जहां पूरी तरह से पुलिस विभाग में ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो गई है। ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर को नोडल अधिकारी एवं निरीक्षक गोपनीय सुरेश कुमार को बनाया गया है। ई-ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत साल की शुरुआत में ही जनपद के सभी थानों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस के शुभारंभ पर वर्चुअल कांफ्रेसिंग के जरिए किया गया। इसका उद्देश्य पुलिस विभाग के भीतर प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाना है, जिससे दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। इसके साथ-साथ इस प्रमाली के बाद मामलों के निस्तारण में भी तेजी आएगी।
एसपी ने कहा
इस मामले में जानकारी देते हुए जिले पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि ई- ऑफिस प्रणाली की शुरुआत डेमो के रूप में शहर कोतवाली में की गई, जिसके सफल क्रियान्वयन के उपरांत जनपद के सभी थानों व शाखाओं में ई- ऑफिस शत्-प्रतिशत् लागू किया गया है। गाजीपुर जैसे जिलों में इसे लागू करना स्थानीय नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहायक होगा।