होली पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। प्रदेश में होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसे ध्यान में रखते हुए यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। अधिकारियों के नई तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में प्रयास किए गए हैं, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।
इनको मिला तबादला
- वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिल रसन को यूपी 112 का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
- एटीएस लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात मनोज कुमार सोनकर को पीएसी अनुभाग, वाराणसी में पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात शगुन गौतम को एपीटीसी, सीतापुर में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
- कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह को डॉ. के एजिल रसन के स्थान पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
- पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय में प्रतीक्षारत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवरंजन वर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, नियम एवं ग्रंथ के पद पर तैनाती दी गई है।
- कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर कार्यरत आशीष श्रीवास्तव का तबादला लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में उसी पद पर किया गया है।
- लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत पुलिस उपायुक्त अपर्णा गुप्ता को पुलिस अधीक्षक, लखनऊ मुख्यालय के पद पर भेजा गया है।
- आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात सूरज कुमार राय को सेनानायक, छठवीं वाहिनी पीएसी, मेरठ के पद पर नियुक्त किया गया है।