IPS इंपैनलमेंट सूची में उत्तर प्रदेश के छह चेहरे, इन अफसरों को नए दायित्व मिलने की तैयारी

Share This

 

केंद्र सरकार ने 11 मई 2025 को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए देशभर के 65 आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में इंस्पेक्टर जनरल (IG) या समकक्ष रैंक के पदों के लिए इंपैनल किया है। इस सूची में उत्तर प्रदेश कैडर के 6 आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।

उत्तर प्रदेश के इंपैनल आईपीएस अधिकारी 

  1. अजय कुमार मिश्रा – बैच: 2003
  2. शालभ माथुर – बैच: 2006
  3. अमित पाठक – बैच: 2007
  4. नितिन तिवारी – बैच: 2007
  5. दीपिका तिवारी – बैच: 2007
  6. प्रतिभा अंबेडकर – बैच: 2007

1000433527

राज्य से केंद्र तक बढ़ा कद

इन अधिकारियों का चयन उनकी दक्षता, सेवा अनुभव और कार्यकुशलता के आधार पर किया गया है। ये इंपैनलमेंट उन्हें केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न संगठनों और मंत्रालयों में उच्च पदों पर नियुक्त होने का अवसर देगा। इससे न केवल इन अधिकारियों की पेशेवर पहचान और जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की साख और प्रतिनिधित्व भी राष्ट्रीय मंच पर मजबूत होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *