UP में पुलिस अफसरों तबादले, 11 IPS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

Share This

 

प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन अधिकारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है, जिससे पुलिस विभाग में कार्यकुशलता और प्रशासनिक सुधार को बढ़ावा मिलेगा।

पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस आयुक्त के पदों पर नई तैनाती के माध्यम से पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। यह कदम राज्य में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है, जिससे अपराधों पर अंकुश लगेगा और लोगों में विश्वास बढ़ेगा।

यहां देखें लिस्ट

तरुण गाबा

वर्तमान: प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर

नई तैनाती: लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक (IG)

आशुतोष कुमार

वर्तमान: पीएसी हेडक्वॉर्टर

नई तैनाती: लखनऊ परिक्षेत्र के IG

उपेंद्र कुमार अग्रवाल

वर्तमान: लखनऊ परिक्षेत्र के IG

नई तैनाती: पीएसी हेडक्वॉर्टर

जोगेंद्र कुमार 

वर्तमान : पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज

नई तैनाती: पुलिस आयुक्त प्रयागराज

हरीश चंद्र

वर्तमान: कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त

नई तैनाती: कानपुर परिक्षेत्र के DIG

संजीव त्यागी

वर्तमान: आगरा के अपर पुलिस आयुक्त

नई तैनाती: लखनऊ में कारागार प्रशासन एवं सुधार का DIG

प्रदीप गुप्ता

वर्तमान: दूरसंचार के DIG

नई तैनाती: कारागार प्रशासन एवं सुधार का DIG

हेमंत कुटियाल

नई तैनाती: SSF का DIG

रामबदन सिंह

वर्तमान: गौतमबुद्धनगर के DIG

नई तैनाती: आगरा कमिश्नरेट

रमेश प्रसाद गुप्ता

वर्तमान: लाजिस्टिक के SP

नई तैनाती: मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक

अमित कुमार सेकेंड

वर्तमान: मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक

नई तैनाती: लखनऊ में 35वीं वाहिनी का सेनानायक

1000433645

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *