महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के प्रमुख स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं का आना जारी है। हर रोग तकरीबन लाखों लोग संगम स्नान को पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में चित्रकूट से होते हुए प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर बीते 24 घंटे में 13,000 से अधिक वाहन गुजरे, जिससे यातायात पर दबाव बढ़ गया है। ऐसे में डीएम और एसपी दोनों लोग फील्ड पर उतर गए। आइए आपको बताएं क्या है मामला ?
फील्ड पर उतरे एसपी और डीएम
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ के प्रति आस्था इतनी गहरी है कि स्नान पर्व बीतने के बाद भी लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं के कारण प्रयागराज में रौनक बनी हुई है। प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट करने, अस्थायी पार्किंग व्यवस्था और निगरानी तंत्र को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
संगम जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए चित्रकूट प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। ऐसे में खुद चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा जी.एन. और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह स्वयं सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में जुटे हुए हैं। ताकि हाईवे और प्रमुख मार्गों पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।
लोगों से भी की जा रही है अपील
आपको बता दें कि प्रयागराज में इस ऐतिहासिक मेले के सफल संचालन के लिए प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवक पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। श्रद्धालुओं से भी अपील की जा रही है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों का सहयोग करें, ताकि महाकुंभ का यह भव्य आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।