UP Police विभाग हुआ और मजबूत, 51 ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को मिली तैनाती

Share This

उत्तर प्रदेश का पुलिस बल अब और मजबूती की तरफ बढ़ रहा है। दरअसल, प्रदेश में 51 ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद नियमित तैनाती दी गई है। इसमें से 12 अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि बाकी अधिकारियों को विभिन्न जिलों में DSP पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन्हें बनाया गया एसीपी

जिन ट्रेनी सहायक पुलिस आयुक्तों को नियमित तैनाती मिल गई है। उसमें ऋषभ यादव को सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) लखनऊ कमिश्नरेट में परमानेंट तैनाती मिल गई है। साथ ही कुंजलता को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज और अंबुज सिंह यादव को ACP गाजियाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है। अनुष्का को भी सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में तैनाती मिल गई है। शुभम कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, विजय प्रताप को भी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी के पद पर तैनाती मिल गई है। इसके साथ ही उमेश यादव को सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा, शकील मोहम्मद को भी ACP नोएडा, कृष्णकांत यादव को ACP कानपुर नगर, निकिता श्रीवास्तव को एसीपी प्रयागराज, अमीषा को ACP आगरा और अकांक्षा पांडे को सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया है।

ये है डीएसपी अफसरों की लिस्ट

प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रखर पांडेय को बुलंदशहर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। जबकि कुलवीर सिंह को पुलिस उपाधीक्षक कन्नौज, अमित पाठक को पुलिस उपाधीक्षकहाथरस, इशिका सिंह को पुलिस उपाधीक्षक शाहजहांपुर और पृथुयस्शय पुनीत मिश्रा को पुलिस उपाधीक्षक औरैया बनाया गया है। इसके साथ ही फहद अली को डीएसपी चित्रकूट, उदित नारायण पालिवाल को डीएसपी गोंडा, शशांक शेखर त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक यूपीपीसीएल प्रयागराज, गरिमा पंत को डीएसपी बाराबंकी, अजय कुमार को डीएसपी बरेली और प्रियम राजशेखर पांडे को DSP संतकबीरनगर में नियमित तैनाती मिल गई है।

राज सिंह यादव को बहराइच, आलोक कुमार सिंह को श्रावस्ती, नीतीश कुमार तिवारी को अंबेडकरनगर, विशाल गुप्ता को सीतापुर, प्रवीण कुमार यादव को हरदोई, सौम्या अस्थाना को मेरठ और रोहन चौरसिया को बागपत में तैनात किया गया है। जबकि नामेंद्र कुमार को चंदौली, कीर्तिका सिंह को एटा, दिनेश कुमार मिश्र को अमेठी, आयुषी सिंह को इटावा, जितेंद्र सिंह को मऊ, दीपशिखा वर्मा को महराजगंज, धनन्जय को अलीगढ़, अजय वर्मा को फतेहगढ़, दुर्गेश दीप को फतेहपुर, आलोक कुमार को कानपुर देहात, विवेक तिवारी को गोरखपुर, शिवम कुमार को खीरी, अवधभान सिंह को अमरोहा, शिखा भारती को मिर्जापुर, ऋषिका सिंह को मुजफ्फरनगर और राज सोनकर को DSP सोनभद्र के पद पर तैनाती मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *