नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, Delhi Police ने जारी की मृतकों की लिस्ट

Share This

महाकुंभ अपने समापन की तरफ है, लेकिन वहां जाने वालों की भीड़ में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है। इसी क्रम में हादसों का सिलसिला भी लगातार जारी है। बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद, प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष कदम उठाए हैं। दिल्ली पुलिस ने हादसे में मृत लोगो के नामों की लिस्ट जारी कर दी है।

ये है लिस्ट

आहा देवी पति रवींद्र नाथ, निवासी बक्सर, बिहार, आयु 79 साल
पूनम देवी पति मेघनाथ, निवासी सारण, बिहार आयु 40 साल
ललिता देवी पति संतोष, निवासी परना, बिहार, आयु 35 साल
सुरुचि पुत्री मनोज शाह, निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार, आयु 11 साल
कृष्णा देवी पति विजय शाह, निवासी समस्तीपुर, बिहार, आयु 40 साल
विजय साह, पुत्र राम सरूप साह, निवासी समस्तीपुर, बिहार, आयु 15 साल
नीरज, पुत्र इंदरजीत पासवान, निवासी वैशाली, बिहार, आयु 12 साल
शांति देवी, पति राज कुमार मांझी, निवासी नवादा, बिहार, आयु 40 साल
पूजा कुमारी, पुत्री राज कुमार मांझी, निवासी नवादा, बिहार, आयु 8 साल
पिंकी देवी पति उपेंद्र शर्मा, निवासी संगम विहार, दिल्ली, आयु 41 साल
शीला देवी पति उमेश गिरी, निवासी सरिता विहार, दिल्ली, आयु 50 साल
व्योम पुत्र धर्मवीर, निवासी बवाना, दिल्ली, आयु 25 साल
ममता झा, पति विपिन झा, निवासी नांगलोई, दिल्ली, आयु 40 साल
रिया सिंह, पुत्री ओपिल सिंह, निवासी सागरपुर, दिल्ली, आयु 7 साल
बेबी कुमारी, पुत्री प्रभु साह, निवासी बिजवासन, दिल्ली, आयु 24 साल
मनोज, पुत्र पंचदेव कुशवाहा, निवासी नांगलोई, दिल्ली, आयु 47 साल
पूनम पति वीरेंद्र सिंह, निवासी महावीर एन्क्लेव, नई दिल्ली, आयु 34 साल
संगीता मलिक, पति मोहित मलिक, निवासी भिवानी, हरियाणा, आयु 34 साल

मुआवजे का एलान

आपको बता दें कि रेलवे ने घटना के प्रभावित के लिए प्रशासन ने राहत राशि का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भगदड़ में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा राशि दी जाएगी, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *