पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 2385 केंद्रों पर आज लगातार दूसरे दिन लिखित परीक्षा हो रही है। कहीं से किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं है। कल की तरह आज भी परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुट गई थी। परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। कड़ा-कलावा तक उतरवा दिया गया। परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में पिछले तीन दिनों में 126 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें सॉल्वर गैंग के सदस्य भी शामिल हैं। परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त अभियान में यह गिरफ्तारी की गई।
एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 15 फरवरी से लेकर 17 जनवरी को दोपहर 4.30 बजे तक 14 जिलों से कुल 122 लोग गिरफ्तार/हिरासत में लिए गए हैं। परीक्षा के पहले दिन शनिवार को कुल 96 लोग गिरफ्तार किए गए, जिसमें सबसे ज्यादा 15 लोग शनिवार को एटा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र से नौ और आजमगढ़ के कंधरापुर से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले 16 फरवरी को आठ लोग गाजीपुर से नोनहरा थाना क्षेत्र से और छह लोग मऊ जिले के कोतवाली नगर व कोपागंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए थे। वाराणसी कमिश्नरेट व आगरा कमिश्नरेट ने एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में 16 फरवरी को ही दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को हाथरस पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से तीन लोगों को तथा कानपुर कमिश्नरेट व एसटीएफ ने हनुमंत विहार थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया। फिरोजाबाद जिले की पुलिस ने उत्तर थाना क्षेत्र से चार तथा जौनपुर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सॉल्वर को
यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रयागराज में भी सेंधमारी की तैयारी थी। गनीमत रही कि क्राइम ब्रांच ने 5 सॉल्वर और 4 अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 16 एडमिट कार्ड, 4 ब्लूटूथ डिवाइस, 4 वाइस रिसीवर, 80 हजार रुपये, कार और सात मोबाइल बरामद हुए हैं। झूंसी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांचों सॉल्वर को शनिवार को जेल भेज दिया। वहीं गैंग से जुड़े 3 लोगों को पुलिस ने वांछित किया है। पकड़े गए सॉल्वर गिरोह के सभी सदस्य प्रयागराज के ही हैं वहीं पुलिस ने चारों अभ्यर्थियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
परीक्षा की शुचित व पवित्रता बनाए
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया है। इनमें अन्य राज्यों से करीब 6 लाख उम्मीदवार शामिल हैं। परीक्षा की पूर्व संध्या पर चलाए गए व्यापक अभियान के तहत सॉल्वर गैंग के 58 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें आठ को गाजीपुर जिले की पुलिस ने और छह को एसटीएफ ने वाराणसी, आगरा और झांसी से गिरफ्तार किया। गाजीपुर में पकड़े गए गैंग में एक इंडियन कोस्ट गार्ड और एक सेना का जवान शामिल है। साथ ही मऊ में पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं। परीक्षा की शुचित व पवित्रता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फेल करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया है।