यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 फरवरी को दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी और दूसरी दोपहर में 3 बजे से. विभिन्न मीडिया हाउसेस ने परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों से बातचीत कर पेपर का स्तर पता किया था. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर को कठिन बताया है. कई कैंडिडेट्स ने बताया कि उनका सेलेक्शन होना मुश्किल है.
हर सही जवाब के लिए अभ्यर्थियों को
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का वक्त दिया गया था. इस दौरान उन्हें 150 सवालों का पेपर हल करना था (UP Police Constable Exam Pattern). हर सही जवाब के लिए अभ्यर्थियों को 2 अंक दिए जाएंगे. वहीं, हर गजल जवाब पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. यह परीक्षा, हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में आयोजित की जा रही है. यूपी सरकार की पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कटऑफ 2024 तैयार करते समय कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा. अगर आप भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 दे रहे हैं तो इन फैक्टर्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए-
परीक्षा देने वालों की संख्या
रिक्तियों की संख्या
परीक्षा का कठिनाई स्तर
वर्ग
परीक्षा में उम्मीदवार का प्रदर्शन
बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थियों को
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में चयन प्रक्रिया आसान नहीं है (UP Police Constable Bharti Exam 2024). कई चरणों में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थियों को ही इस सरकारी नौकरी के लिए चुना जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 4 चरण हैं-
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)