UP POLICE सिपाही भर्ती के प्रवेश पत्र में सनी लियोनी के नाम का ADMIT CARD जमकर सोशल मीडिया पर हो रहा VIRAL

Share This

 

यूपी में 17 और 18 फरवरी को सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इस परीक्षा में तकरीबन 48 लाख कैंडीडेट्स ने भाग लिया है। परीक्षा को को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने अपनी कमर कस रखी है। इसी की वजह से 17 फरवरी को तो परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। बस कई जगहों पर कई मुन्नाभाई पकड़े गए, जिन्हें जेल भेजा गया है। इसी बीच अब एक प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे एक बार भी से भर्ती बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक प्रवेश पत्र का फोटो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सनी लियोनी को कैंडिडेट बनाया गया है।

वायरल हुआ प्रवेश पत्र

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों पर भर्ती के लिए दो दिवसीय परीक्षा हो रही है। इसमें 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बैठ रहे हैं। पहले दिन 17 फरवरी को कई सेंटर पर परीक्षा हुई। इसी बीच कन्नौज जिले में एक ऐसा प्रवेश पत्र सामने आया है, जो यूपी ही नहीं देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। इस प्रवेश पत्र में सनी लियोनी का नाम लिखा हुआ था। जैसे ही ये सोशल मीडिया पर ये प्रवेश पत्र वायरल हुआ तो अफसरों ने इसका संज्ञान लिया। पत्र वायरल होते ही असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया। इस प्रवेश पत्र के हिसाब से परीक्षार्थी को तिर्वा के श्रीमती सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय में परीक्षा देनी थी।

 

Image

 

एडिट करके वा.रल किया गया पत्र

ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों और कॉलेज को जब अभ्यर्थियों की लिस्ट में इस परीक्षार्थी के बारे में पता चला तो वो चौंक गए। खबर ये भी चल रही है, कि ये प्रवेश पत्र किसी ने एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *