उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक पुलिसकर्मी के साथ हुई घटना ने पुलिस प्रशासन को भी चौंका दिया है। मामला जमुनापार थाना क्षेत्र की एक किशोरी के गायब होने से जुड़ा है, जिसे बरामद करने के बाद जब पुलिस न्यायिक प्रक्रिया के तहत नारी निकेतन ले जा रही थी, तब दरोगा को बीच सड़क पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार, बीते 20 दिन पहले एक किशोरी अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने इस संबंध में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार की रात किशोरी को बुलंदशहर से सकुशल बरामद कर लिया। सोमवार को उसका मेडिकल परीक्षण हुआ और मंगलवार को अदालत में उसका बयान दर्ज कराया गया। इसके बाद किशोरी को नारी निकेतन भेजा जा रहा था।
इसी दौरान शहर के एक पेट्रोल पंप के पास परिजन और कुछ यूट्यूबर्स पुलिस वाहन के पास पहुंचे और माहौल तनावपूर्ण हो गया। उन्होंने किशोरी को गाड़ी से नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन किशोरी ने उतरने से इनकार कर दिया।
जब दरोगा नरेंद्र सिंह और महिला कांस्टेबल ने इसका विरोध किया, तो भीड़ ने दरोगा पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सड़क पर ही लोग चिल्लाने लगे कि “इसने पैसे खाए हैं” और “भ्रष्ट है ये दरोगा”, जिससे माहौल और बिगड़ गया।
होगी कार्रवाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि इस मामले में एक महिला सहित तीन नामजद और तीन अज्ञात यूट्यूबर्स के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने की धाराएं लगाई गई हैं। वीडियो में नजर आ रहे अन्य लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।