उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) कर्मियों के लिए एक बड़ा निर्णय लेते हुए उनके दैनिक ड्यूटी भत्ते में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया, जिससे प्रदेश के हजारों पीआरडी जवानों को सीधा लाभ मिलेगा।
मिलेगा इतना फायदा
सरकार ने पीआरडी कर्मियों के दैनिक भत्ते को 395 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। यह वृद्धि अप्रैल 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। इस फैसले से प्रदेश में तैनात लगभग 34 हजार से अधिक पीआरडी जवानों को राहत मिलेगी। इस वृद्धि के चलते एक जवान को प्रतिमाह करीब 3150 रुपये अतिरिक्त मिल सकेंगे, यदि वह पूरे महीने ड्यूटी पर रहता है।
राज्य के वित्त मंत्री ने दी जानकारी
राज्य के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जानकारी दी कि इस फैसले से राज्य सरकार पर सालाना 75 करोड़ 87 लाख रुपये से अधिक का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में कुल 15 प्रस्तावों में से 13 को स्वीकृति दी गई, जिनमें पीआरडी भत्ते में वृद्धि भी शामिल थी।
यह फैसला न केवल पीआरडी जवानों के लिए आर्थिक राहत लेकर आएगा, बल्कि उनकी सेवाओं के प्रति सरकार की सराहना और मान्यता भी दर्शाता है। प्रांतीय रक्षक दल लंबे समय से कम भत्ते की समस्या का सामना कर रहे थे और यह कदम उनके मनोबल को बढ़ाने वाला माना जा रहा है।