उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मंगलवार को पुलिस की कार्रवाई के दौरान अपराध की दुनिया में खौफ पैदा करने वाला नाम कुतुबुद्दीन उर्फ छोटे आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया। बिहार पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी, और उत्तर प्रदेश पुलिस की मुस्तैदी ने इसे अंजाम तक पहुंचाया। 25 हजार के इनामी इस कुख्यात अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में एक अन्य अपराधी घायल भी हुआ, जिनमें से एक कुतुबुद्दीन और दूसरा उसका साथी जावेद अख्तर उर्फ लड्डन शामिल है।
होमगार्ड पर हुए हमले में था शामिल
कुतुबुद्दीन का नाम बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस होमगार्ड पर हमले सहित शराब और गोतस्करी से जुड़े गंभीर मामलों में सामने आया था। इसके अतिरिक्त वह यूपी के तमकुहीराज और सेवरही थानों में भी वांछित था। उसके खिलाफ करीब 9 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई की योजना सटीक सूचना के आधार पर बनाई गई थी। पडरौना, रामकोला, कप्तानगंज, रविन्द्रनगर धूस, और नेबुआ नौरंगिया थानों के अलावा साइबर सेल और स्वाट टीमों की संयुक्त घेराबंदी में यह सफलता मिली। रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों ने गोलीबारी की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में घायल होकर दोनों पकड़े गए।
योजनाबद्ध तरीके से दिया मुठभेड़
गिरफ्तारी के समय कुतुबुद्दीन के पास से एक पिस्टल, कई कारतूस, मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई और किसी भी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत की सांस ली जा रही है।