Basti : एसपी ने किया 37 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर, जानें वजह

Share This

बस्ती जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कड़ा फैसला लेते हुए विभिन्न थानों में तैनात 37 आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों को हटाया गया है, उनमें से कई पर कार्य के प्रति उदासीनता और अनुशासनहीनता की शिकायतें पहले से ही लंबित थीं।

लिस्ट में शामिल ये

लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में वे लोग भी शामिल हैं जो लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे, जिससे उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे थे। पुलिस कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, कोतवाली और पुरानी बस्ती थाने से तीन-तीन पुलिसकर्मी, वाल्टरगंज से चार, छावनी और परसरामपुर से भी चार-चार आरक्षी हटाए गए हैं।

इसके अलावा गौर और पैकोलिया से दो-दो, हर्रैया से एक, कलवारी, नगर व कप्तानगंज से दो-दो, रूधौली और सोनहा से तीन-तीन, मुंडेरवा से एक तथा लालगंज से दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

दरोगाओं के खिलाफ भी होगी कार्रवाई 

इस व्यापक कार्रवाई के पीछे प्रशासन का उद्देश्य पुलिस बल में अनुशासन और जवाबदेही को मजबूत करना है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अब थानों में तैनात दरोगाओं की सूची भी तैयार करवा रहे हैं और जल्द ही उनके खिलाफ भी कदम उठाए जा सकते हैं।

इस निर्णय को साफ संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि ड्यूटी में लापरवाही या लंबे समय तक एक ही स्थान पर जमे रहना अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। पुलिस विभाग के अंदरूनी अनुशासन को बनाए रखने के लिए ऐसे सख्त फैसले समय-समय पर लिए जाना ज़रूरी भी माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *