यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले कुछ महीनों से अटकलें लगाई जा रही थी जिसको लेकर अब सूत्रों द्वारा दावा किया जा रहा है की मकर संक्रांति के जल्द बाद ही प्रदेश की योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है. सूत्रों की मानें तो 14 जनवरी यानी खरमास की समाप्ति के बाद यूपी में किसी भी दिन मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है.
दो से तीन नए मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
यूपी मंत्रिमंडल विस्तार को केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद अब विस्तार होने की तैयारी है. हालांकि फिलहाल सिर्फ दो से तीन मंत्रियों को ही मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक 14 जनवरी खरमास की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होगा. छोटे स्तर पर ही फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, जिसमें दो से तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. जिन चेहरों को मंत्री बनना तय है उनमें सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भी हैं. उनका मंत्री बनना तय हो गया है.
इनकी लग सकती है मंत्रिमंडल में लॉटरी
योगी मंत्रिमंडल में दारा सिंह चौहान को भी योगी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. केंद्रीय नेतृत्व से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो गया है. मालूम हो कि ओम प्रकाश राजभर लगातार पिछले दिनों से मंत्री बनने को बयान दे रहे थे लेकिन हर बार उनकी डेट निकले जा रही थी. धीरे-धीरे उनका धैर्य भी जवाब देने लगा था लेकिन अब अंततः उनका इंतजार खत्म होने वाला है और उनको मंत्रिमंडल में जगह मिलने वाली है. पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके अलावा सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी पिछले हफ्ते बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में इसको लेकर मुलाकात करके नाराजगी जाहिर की थी. अब यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार किस दिन होता है, इस पर सभी की निगाहें होंगी.