हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी संजय कुंडू #IPSSanjaKundu को उनके पद से ट्रांसफर करने के मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से कुछ राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी को हिमाचल हाईकोर्ट में आदेश वापस लेने की अर्जी दाखिल करने के लिए भा कहा. अदालत ने कहा कि हाईकोर्ट इस अर्जी पर दो हफ्ते में फैसला करे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट में मामला लंबित रहते समय डीजीपी को आयुष मंत्रालय में पोस्टिंग के लिए जोर ना दिया जाए.
क्या है मामला
दरअसल, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कारोबारी को धमकाने के मामले में सरकार को आदेश दिए थे कि आईपीएस संजय कुंडू को उनके पद से ट्रांसफर किया जाए. इस दौरान सरकार ने 2 जनवरी को संजय कुंडू को डीजीपी के पद से हटा दिया था. हालांकि, हाईकोर्ट के आदेशों को संजय कुंडू ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इस पर बुधवार को सुनवाई हुई. बता दें कि कांगड़ा के एक व्यापारी ने जान का खतरा बताते हुए कांगड़ा पुलिस को शिकायत दी थी. लेकिन शिकायत पर कांगड़ा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था. इस दौरान 18 दिन बाद केस दर्ज हुआ. व्यापारी का पार्टनर से विवाद था. लेकिन व्यापारी ने आऱोप लगाया था कि डीजीपी उनपर इस विवाद को सुलझाने का दवाब बना रहे हैं. ऐसे में उन्हें जान से खतरा है. क्योंकि दो बाइक सवार युवकों ने भी उन्हें धमकी दी थी.