इस महिला दिवस महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी PM मोदी की सुरक्षा का जिम्मा

Share This

 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को गुजरात के नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस आयोजन की सबसे खास बात यह होगी कि इसकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था केवल महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी। गुजरात सरकार ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री के किसी दौरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह महिला सुरक्षा बलों को सौंपी गई है।

इतनी फोर्स रहेगी तैनात

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें सम्मान देने के लिए नई पहल करते रहते हैं। इसी सोच के तहत इस बार सुरक्षा व्यवस्था भी महिला पुलिसकर्मियों को दी गई है, जिससे यह संदेश दिया जा सके कि महिलाएं हर क्षेत्र में निपुण हैं।

हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा की जिम्मेदारी 2,100 महिला कांस्टेबल, 187 सब-इंस्पेक्टर, 61 पुलिस इंस्पेक्टर, 16 डीएसपी, 5 एसपी, एक आईजी और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी निभाएंगी। इस पूरी व्यवस्था की निगरानी गुजरात की वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावणे करेंगी।

नई मिसाल पेश करेगा ये कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे, जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश करेगा और यह दिखाएगा कि महिलाएं हर चुनौती को स्वीकार करने और जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह सक्षम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *