लखनऊ के डालीबाग में कमिश्नरेट मुख्यालय बनाने की योजना एक बार फिर तेज हो गई है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर की अगुवाई में गुरुवार को एक टीम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी को नई डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए गए।
आठ मंजिला होगा नया भवन
जानकारी के मुताबिक, ये भवन आठ मंजिला होगा, जिसमें दो बेसमेंट और एक ग्राउंड फ्लोर शामिल रहेगा। इसमें एडीजी जोन और आईजी रेंज के कार्यालय भी होंगे। इसके अलावा, फरियादियों की सुविधा के लिए सभी अधिकारियों के कार्यालय अलग-अलग मंजिलों पर बनाए जाएंगे। भवन में कैफेटेरिया, मीटिंग रूम, गुप्त कार्यालय और बड़ी पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।
इन जगहों पर हुआ था मंथन
कमिश्नरेट मुख्यालय के लिए कई स्थानों पर विचार हुआ, जिसमें डीजीपी सिग्नेचर बिल्डिंग, चारबाग, एपी सेन रोड और बंदरियाबाग जैसी जगहें शामिल थीं। पहले डीजीपी के पुराने कैंप कार्यालय को मुख्यालय बनाने की चर्चा थी, लेकिन वह योजना सफल नहीं हो सकी।
नए भवन के बाद बदलाव
वर्तमान में कमिश्नरेट मुख्यालय पुरानी विधि विज्ञान प्रयोगशाला में चल रहा है। नए भवन के तैयार होने के बाद इसे डालीबाग में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके बाद, मौजूदा कमिश्नरेट मुख्यालय में क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम सेल को शिफ्ट किया जाएगा।
बजट बढ़ने की संभावना
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2021 में हुई थी और इसके लिए 48.69 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। जनवरी 2022 में इसकी नींव भी रखी गई थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। अब नई सुविधाओं को जोड़ने के कारण बजट बढ़ने की संभावना है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और आधुनिक सुविधाओं से लैस यह मुख्यालय पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाएगा।