हरदोई में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। अपने वीडियो में जिले के एसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी है। एसपी ने स्पष्ट किया कि न सिर्फ चालक बल्कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट अनिवार्य होगा। इस अभियान में पुलिसकर्मियों को भी सबक सिखाया जा रहा है।
बढ़ रहे हादसे हैं चिंता का विषय
हरदोई में सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय हैं। बात करें इसी साल यानी कि साल 2025 की तो इस साल के शुरुआती 59 दिनों में ही 203 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें 101 लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों में से 83 प्रतिशत की जान सिर पर गंभीर चोट लगने से गई। एसपी के निर्देशों के बाद जिले में अभियान तेज कर दिया गया।
पुलिसकर्मियों का भी काटा चलान
पुलिस कार्यालय के गेट पर विशेष जांच अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जांच के दौरान बिना हेलमेट मिले 11 पुलिसकर्मियों का एक-एक हजार रुपये का चालान काटा गया, जिससे यह संदेश दिया गया कि कानून सबके लिए समान है।
एसपी का मानना है कि यदि दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले यात्री हेलमेट पहनें, तो कई लोगों की जान बच सकती है। अब यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।