144 वर्षों बाद प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस महायोग के दौरान संगम तट पर 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। कुंभ के चलते अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
ड्यूटी के कारण नहीं कर पाए थे स्नान
विशेष रूप से अयोध्या में जहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन अयोध्या में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी कुंभ में स्नान नहीं कर सके। उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए अग्निशमन विभाग ने प्रयागराज से गंगा जल मंगवाकर सरयू नदी में प्रवाहित किया।
इसके बाद अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण नय्यर और महापौर गिरीश पति त्रिपाठी समेत कई अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने सरयू में गंगाजल से स्नान किया।
आईजी ने दी जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि कुंभ में स्नान न कर पाने का मलाल अब इस पवित्र स्नान से दूर हो गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, स्वयं तीर्थराज प्रयाग भी सरयू में स्नान करते हैं, इसलिए इस संगम से जुड़े जल में डुबकी लगाकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई। इस पहल ने उन कर्मयोगियों को आस्था से जोड़ने का कार्य किया, जिन्होंने अपने कर्तव्यों के कारण महाकुंभ के दौरान खुद स्नान नहीं कर पाया था।