लखनऊ में महिला सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में लटका मिला शव

Share This

 

राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक महिला आरक्षी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। यह घटना गाजीपुर स्थित ए-ब्लॉक मीना मार्केट की है, जहां 27 वर्षीय सिपाही ऋतु का शव उनके किराए के मकान में फंदे से लटका हुआ पाया गया।

लटका मिला शव

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से अमरोहा जनपद के भीकमपुर गांव की रहने वाली ऋतु, 2019 बैच की सिपाही थीं और वर्तमान में मड़ियांव थाने में तैनात थीं। इससे पूर्व वह गाजीपुर थाने में भी ड्यूटी कर चुकी थीं।

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसी मकान में रहने वाली एक सब-इंस्पेक्टर गीता ने सुबह दरवाजा खटखटाया। कई बार प्रयास करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर शक हुआ और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया, तो कमरे में ऋतु का शव फंदे से लटकता मिला। यह दृश्य बेहद दर्दनाक और स्तब्ध कर देने वाला था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की जांच जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला सिपाही ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया।

जांच में जुटी पुलिस 

गाजीपुर थाने के अधिकारियों के अनुसार, आत्महत्या की सूचना सुबह 7 बजे मिली थी। अब पुलिस तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल्स और पारिवारिक पहलुओं सहित तमाम बिंदुओं से जांच कर रही है। यह देखा जा रहा है कि कहीं कोई मानसिक तनाव, कार्यस्थल की परेशानी या व्यक्तिगत कारण तो घटना की वजह नहीं बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *