सिपाही की शहादत का बदला: गाजियाबाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हत्यारों की धरपकड़ तेज

Share This

गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल गांव में नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ देशवाल की हत्या के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने लगातार दबिश देकर कई आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस गंभीर मामले में अब तक पुलिस कुल 12 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से कई हिस्ट्रीशीटर भी हैं।

ये बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नाहल गांव के जावेद, इनाम, महताब, हसीन, मुरसलीम, अब्दुर रहमान, मसूरी निवासी जावेद और डबारसी निवासी महराज शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सोमवार और मंगलवार को कई अन्य आरोपियों जैसे नन्हू, अब्दुल सलाम, मुशाहिद और अब्दुल खालिद को भी पकड़ा गया है।

पुलिस की कार्यवाही यहीं नहीं रुकी — मंगलवार शाम मसूरी झाल तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक और मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह दबोच लिया गया। उस पर पहले से ही 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Image

इससे पहले रविवार रात नोएडा पुलिस की एक टीम ने चोरी के मामले में वांछित आरोपी कादिर को नाहल गांव से गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के दौरान गांव में भारी पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें सिपाही सौरभ देशवाल की गोली लगने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि सिपाही को बेहद नजदीक से गोली मारी गई थी।

लगातार हो रही कार्रवाई

इस पूरे मामले में गाजियाबाद पुलिस ने समय गंवाए बिना न केवल कई आरोपियों की पहचान की, बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी का सिलसिला तेज कर दिया। पुलिस ने गांव में बार-बार दबिश दी और तकनीकी व खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों को घेर कर पकड़ा। यह भी देखा गया कि कुछ आरोपियों ने पुलिस की दबिश से बचने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन मुठभेड़ में घायल होकर पकड़े गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *