लोग अक्सर कहते हैं, महिलाएं, पुरुषों के मुकाबले काफी कमजोर होती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इस बात को महिलाएं समय-समय पर साबित करती रहती हैं। मामला मुरादाबाद जिले का है, जहां एक बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करती महिला सिपाही की हर कोई सराहना कर रहा है। दरअसल, महिला सिपाही की तैनाती सिपाही परीक्षा के केंद्र पर थी, जहां वो अपने बच्चे के साथ ड्यूटी करती दिखाई दी। महिला सिपाही को देखकर एसपी सिटी ने भी उनकी तारीफ की।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कल यानी कि बीते 17 फरवरी के दिन प्रदेश भर में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को सिर्फ मुरादाबाद में ही परीक्षा देने पहुंचे हैं। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर जिले भर मेंं भारी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसी क्रम में मुरादाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एसएस इंटर कॉलेज के सामने एक महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी करने के साथ बेटे के प्रति मां का फर्ज निभाती नजर आईं। दरअसल, महिला सिपाही गीता अपने बच्चे को गोद में लिए ड्यूटी कर रही थीं। वे मुरादाबाद की कोतवाली सदर में तैनात हैं। उनकी ड्यूटी 2 दिनों तक मुरादाबाद के एसएस इंटर कॉलेज में है। महिला कॉन्स्टेबल गीता ने कहा कि घर में उनके पति और बहन हैं। पति भी यूपी पुलिस में हैं और आज परीक्षा में ड्यूटी लगी है। जब महिला सिपाही के इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि, आज मेंरी छोटी बहन का भी पुलिस भर्ती का पेपर है। इसलिए बच्चे को साथ लेकर मजबूरी में ड्यूटी कर रही हूं। जब मेरा बेटा 5 माह का था, तभी से उसको साथ लेकर आए दिन ड्यूटी करती हूं। अब तो वो डेढ़ साल का हो चुका है, ऐसे में ज्यादा परेशानी नहीं होती।
एसपी सिटी ने की तारीफ
महिला सिपाही की सराहना करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि, हमारे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर सदैव मुस्तैद रहते हैं। महिला सिपाही का पति भी पुलिस में है, जिसके चलते परीक्षा के समय वह बच्चे के साथ ड्यूटी करने आईं थीं। सभी लोग अपनी ड्यूटी के साथ पारिवारिक जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं, ये बहुत अच्छी बात है। हम महिला सिपाही के इस कदम की सराहना करते हैं, कि वो ड्यूटी और बच्चे को एक साथ संभालने का हौसला रखती हैं।