मेरठ में एक महिला द्वारा 49वीं वाहिनी PAC के सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला का कहना है कि फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती ने उसे उस मोड़ पर ला खड़ा किया, जहां विश्वास टूटने के साथ-साथ उसका आत्मसम्मान भी चकनाचूर हो गया। मामले में कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये है मामला
पीड़िता मूलतः मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वर्ष 2018 में उसकी शादी मुजफ्फरनगर के एक युवक से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ मायके में रह रही थी।
इसी दौरान, लगभग दो वर्ष पहले उसकी फेसबुक पर भूपेंद्र पाठक नामक एक युवक से पहचान हुई, जो PAC की 49वीं वाहिनी में सिपाही के पद पर तैनात था और मूलतः बरेली का रहने वाला है। चैटिंग और बातचीत का सिलसिला बढ़ा तो मुलाकातें भी होने लगीं। महिला के अनुसार, इन मुलाकातों में सिपाही ने उसे शादी का भरोसा दिलाया और धीरे-धीरे संबंध शारीरिक स्तर तक पहुंच गए।
महिला का दावा है कि सिपाही उसे मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित एक होटल में लेकर गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, शादी का वादा करके उसने कई बार उसके साथ संबंध बनाए। जब महिला ने विवाह का दबाव बनाया, तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया और दूरी बनानी शुरू कर दी।
की जा रही जांच
पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।