उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपराध की दुनिया में कुख्यात एक लुटेरा अब जीवन की नई शुरुआत करना चाहता है। वर्षों तक लूटपाट, चेन स्नेचिंग जैसे संगीन मामलों में लिप्त रह चुका दलवीर सिंह अब खुद को बदलना चाहता है। यही नहीं, वह अपने बीवी-बच्चों को साथ लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा और अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर एक मौका देने की गुहार लगाई।
31 मामले हैं दर्ज
जानकारी के मुताबिक, दलवीर सिंह ने मैनपुरी एसपी कार्यालय में अधिकारियों के सामने खुलकर स्वीकार किया कि वह एक अपराधी है और उसके खिलाफ 31 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने बताया कि पिछले दो साल से वह जेल में बंद था और तीन दिन पहले ही रिहा हुआ है। जेल के भीतर बिताया गया समय और अपने परिवार से दूर रहने का दर्द उसे अब इस कदर साल रहा है कि उसने अपराध की दुनिया से तौबा करने का फैसला कर लिया है।
दलवीर की आंखों में अपने बच्चों का भविष्य अब स्पष्ट दिखाई देने लगा है। उसने कहा कि उसका अपराधी जीवन उसकी पत्नी और मासूम बच्चों के लिए बोझ बन गया है। अब वह चाहता है कि अपनी पत्नी के साथ मिलकर दुकान पर काम करे, और ईमानदारी की कमाई से अपने परिवार का जीवन संवारे। वह हर कीमत पर अपराध का रास्ता छोड़ना चाहता है और समाज में सम्मान से जीना चाहता है।
एएसपी ने कहा ये
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राहुल मिठास का कहना है कि यदि कोई अपराधी वास्तव में अपने रास्ते बदलना चाहता है, तो उसे एक मौका जरूर मिलना चाहिए। पुलिस दलवीर को नया जीवन शुरू करने का अवसर देने को तैयार है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। दलवीर को समय-समय पर स्थानीय थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी, ताकि पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख सके।