उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। शासन स्तर से जारी आदेश के तहत 27 प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। यह तबादले जनहित और प्रशासनिक कारणों के चलते किए गए हैं। अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जगहों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर जारी हुए इस तबादला आदेश को प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से जोड़ा जा रहा है। इनमें से कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें अत्यधिक आपराधिक दबाव वाले जिलों में भेजा गया है, जबकि कुछ को सतर्कता और प्रशिक्षण इकाइयों की जिम्मेदारी दी गई है।
तबादलों की सूची में कई ऐसे अधिकारी शामिल हैं जो संवेदनशील प्रभार संभाल रहे थे। कुछ अधिकारियों को लंबे समय से एक ही जिले में तैनात रहने के कारण भी स्थानांतरित किया गया है।