उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 27 PPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। शासन स्तर से जारी आदेश के तहत 27 प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। यह तबादले जनहित और प्रशासनिक कारणों के चलते किए गए हैं। अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जगहों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर जारी हुए इस तबादला आदेश को प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से जोड़ा जा रहा है। इनमें से कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें अत्यधिक आपराधिक दबाव वाले जिलों में भेजा गया है, जबकि कुछ को सतर्कता और प्रशिक्षण इकाइयों की जिम्मेदारी दी गई है।

20250523 135234

20250523 135236

तबादलों की सूची में कई ऐसे अधिकारी शामिल हैं जो संवेदनशील प्रभार संभाल रहे थे। कुछ अधिकारियों को लंबे समय से एक ही जिले में तैनात रहने के कारण भी स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *