योगी सरकार की सख्त कानून व्यवस्था के तहत यूपी पुलिस अब सीधे एक्शन में है। अपराधियों को चेतावनी दी जा चुकी है— या तो अपराध छोड़ो, या लंगड़ा बनकर जेल जाओ। बीते 24 घंटे में उन्नाव, बुलंदशहर और अंबेडकरनगर जिलों में पुलिस ने तीन बड़ी मुठभेड़ कीं, जिनमें कई शातिर अपराधी घायल होकर पकड़े गए।
ये कार्रवाई यूपी पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ के तहत की गई, जिसमें पुलिस ने न सिर्फ गोली का जवाब गोली से दिया, बल्कि अपराधियों की कमर तोड़ दी।
उन्नाव
अजगैन थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे ब्लॉक कर्मचारी से लूट कर भाग रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया। लखनऊ के गोविंद और शमीम की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें गोविंद के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से लूट का बैग, तमंचा और बाइक बरामद की। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
बुलंदशहर
सिकंदराबाद थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी में लिप्त मुजफ्फरनगर निवासी इकबाल और गुलजार को मुठभेड़ में पकड़ा। पुलिस कार्रवाई में इकबाल के पैर में गोली लगी। दोनों बदमाशों के पास से तमंचा, कार और कारतूस बरामद हुए हैं।
अंबेडकरनगर
टांडा कोतवाली क्षेत्र में लड़की पर जानलेवा हमला करने के आरोपी असगर को जब पुलिस अस्पताल ले जा रही थी, तभी उसने राइफल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार किया।