बिजनौर जनपद में बुधवार देर रात आए तेज आंधी-तूफान और मूसलधार बारिश ने एक जांबाज़ पुलिसकर्मी की जान ले ली। अफजलगढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार (35 वर्ष) की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जब वह अपनी ड्यूटी पूरी कर थाने लौट रहे थे। तेज हवाओं और बारिश के कारण सड़क पर गिरा पेड़ उनके जीवन की अंतिम बाधा बन गया।
फोन से हुई पहचान
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात क्षेत्र में मौसम ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। इसी दौरान पुष्पेन्द्र कुमार शेरगढ़-जटपुरा मार्ग से होते हुए अफजलगढ़ थाने वापस लौट रहे थे। घने अंधेरे और तूफानी हालात में उनकी बाइक एक गिरे हुए पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने सुबह उनका शव सड़क किनारे देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मोबाइल से उनकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी।
पुष्पेन्द्र मूल रूप से बागपत जनपद के लुहारी पट्टी गांव के रहने वाले थे, और मेरठ के रोहटा रोड स्थित गगन विहार में पत्नी और दो बेटियों के साथ निवास करते थे। वर्ष 2011 में उनकी भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस में हुई थी। वह एक जिम्मेदार, मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।
दी गई सलामी
गुरुवार सुबह 7:30 बजे बिजनौर पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी दी गई, जहां साथी अधिकारियों और कर्मचारियों ने नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजा गया, जहां पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। भारी मन से उनका अंतिम संस्कार किया गया।