गोंडा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी पुलिस ने खत्म किया 1 लाख के इनामी का खौफ

Share This

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है। इसी कड़ी में गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बड़ी सफलता मिली। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश सोनू पासी उर्फ भुर्रे को मुठभेड़ में मार गिराया। भुर्रे पर हत्या, लूट, डकैती, चोरी जैसी संगीन धाराओं में कुल 48 मुकदमे दर्ज थे। वह बीते कुछ समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

ऐसे हुई मुठभेड़ 

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात सोनौली इलाके में पुलिस की दबिश के दौरान भुर्रे ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में उमरी बेगमगंज थानाध्यक्ष की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी, जिससे उनकी जान बाल-बाल बची। जवाबी कार्रवाई में भुर्रे को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Screenshot 2025 05 20 13 21 18 04 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मारे गए बदमाश की तलाश अप्रैल महीने से चल रही थी। वह डिक्सिर गांव में एक घर में चोरी के दौरान हत्या की वारदात में वांटेड था। पुलिस को उसकी लोकेशन लंबे समय से नहीं मिल रही थी। इससे पहले मई महीने में इसी मामले में जुड़े तीन अन्य आरोपी—बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध—को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है।

अवैध असलहा भी बरामद

भुर्रे के अंत से गोंडा समेत आसपास के जिलों में राहत की लहर दौड़ गई है। मौके से पुलिस ने अवैध असलहे और बिना नंबर की बाइक भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *