वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित संकट मोचन पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी चौकी के अंदर एक युवक को लाठियों से बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।
ये है मामला
यह मामला कुछ दिनों पहले की घटना से जुड़ा है, जब संकट मोचन चौकी क्षेत्र में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ युवकों की पहचान की। फुटेज में कुछ युवक एक-दूसरे के साथ हिंसक झड़प करते नजर आए। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद की थी। इस घटना की एफआईआर लंका निवासी सोनू सोनकर ने दर्ज कराई थी।
इसी मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर चौकी पर पूछताछ के लिए बैठाया। पूछताछ के दौरान, एक युवक ने गुस्से में चौकी प्रभारी चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी को अपशब्द कहे, जिससे वह अपना आपा खो बैठे। गुस्से में उन्होंने युवक के बाल खींचकर उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
किया गया काशी जोन से संबंध
वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसे लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा। बढ़ते विवाद के बीच पुलिस बैकफुट पर आ गई और चौकी प्रभारी को डीसीपी काशी जोन से संबद्ध कर दिया गया। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।