बरेली: मुकदमे की जांच में गड़बड़ी करने वाले पुलिसकर्मियों पर SSP ने चलाया चाबुक

Share This

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मुकदमों की विवेचना में हेरफेर करने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज के दो पूर्व थाना प्रभारियों सहित तीन पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है। फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा, मीरगंज के पूर्व प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ तोमर और विवेचक हरिप्रसाद मौर्य को बैड एंट्री दी गई है।

क्या था मामला?

फतेहगंज पश्चिमी में राजेश बाबू मिश्रा ने एक समुदाय विशेष के आरोपी द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर की गई हत्या के मामले को हादसे में बदल दिया। जबकि यह मुकदमा एसएसपी के आदेश पर दर्ज किया गया था। जांच में गड़बड़ी उजागर होने पर उनकी चरित्र पंजिका में बैड एंट्री दर्ज कर दी गई।

मीरगंज में पूर्व थाना प्रभारी सिद्धार्थ तोमर ने दिल्ली पुलिस पर हुए हमले की घटना को दबाने की कोशिश की और एक लूट की वारदात को चोरी के मामले में दर्ज किया। विवेचक हरिप्रसाद मौर्य पर भी लापरवाही के आरोप साबित हुए। जांच पूरी होने के बाद इन दोनों को भी बैड एंट्री दी गई।

इस मामले में जांच जारी

इतना ही नहीं फतेहगंज पश्चिमी के एक चौकी इंचार्ज भी एसएसपी के निशाने पर हैं। उनकी पत्नी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। बड़ी बात ये है कि वो इससे पहले वे एक अन्य मामले में जेल जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *