उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत दो अपराधियों की एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की।
ये है मामला
हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने जानकारी दी कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी संजीव चौहान और ग्राम वैट थाना सिंभावली के दिलावर ने भोले-भाले लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनके खिलाफ धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेश पर धारा 14/1 गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई।
शुक्रवार को प्रशासन ने दोनों अपराधियों की करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की, जिसमें एक मकान, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी (वर्तमान कीमत 36,500 रुपये) शामिल हैं। एएसपी भटनागर ने बताया कि पुलिस का अभियान अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने और उन्हें पूरी तरह अक्षम बनाने के लिए जारी रहेगा।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
योगी सरकार लगातार अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट और बुलडोजर नीति के तहत माफियाओं और अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। हापुड़ पुलिस ने भी इस नीति को आगे बढ़ाते हुए गैंगस्टरों पर शिकंजा कसा है। प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।