सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ लोग तो केवल मस्ती करते हैं. वहीं कुछ लोग बहुत ही शानदार डांस करते हैं. ऐसा ही एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. महिला पुलिसकर्मी के इस डांस को देखकर आप भी दिवाना हो जाएंगे. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बहुत ही सुंदर तरीके से इस गाने पर
वायरल हो रहे डांस वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी पहनकर डांस कर रही है. फिल्म मुगल-ए-आजम के गाने ‘किसी दिन मुस्कुरा कर ये नजारा हम भी देखेंगे’ पर डांस कर रही है. महिला पुलिसकर्मी बहुत ही सुंदर तरीके से इस गाने पर अपना एक्सप्रेशन दिखा रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shiya_thakur_si नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
जल्द ही कार्रवाई की जाएगी
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैडम हमारे यहां कब रेड मारनी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि उसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी हम उनकी डिटेल निकाल रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वर्दी तो देख लो आप ड्यूटी नहीं करना क्या दीदी. हालांकि वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की पुष्टि POLICEMEDIANEWS नहीं करता है.