X हैंडल पर नम्बर वन बने UP के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath

Share This

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंटरनेट मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनके पर्सनल अकाउंट के 2.74 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (2.73 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।

तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता बने योगी

इसके साथ ही योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद तीसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता बन गए हैं। मोदी के 9.51 करोड़ व अमित शाह के 3.44 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। फॉलोअर्स के मामले में योगी आदित्यनाथ राहुल गांधी (2.48 करोड़) और अखिलेश यादव (1.91 करोड़) को काफी पीछे छोड़ चुके हैं।

अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए

उनका निजी कार्यालय अकाउंट भी काफी ध्यान आकर्षित करता है, जिसके फॉलोअर्स की संख्या एक करोड़ से अधिक है। अपराध रोकने के लिए उन्होंने न केवल अपार लोकप्रियता दिलाई है, बल्कि अन्य राज्य सरकारों को भी अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए प्रभावित किया है। हाल ही में अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के सफल प्राण प्रतिष्ठा समारोह को वैश्विक प्रशंसा मिली, इसके लिए भी योगी आदित्यनाथ को सराहना मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *