उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने 13 मार्च 2025 को सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। अब चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच और ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस भर्ती के तहत कुल 60,244 सिपाहियों की नियुक्ति की जा रही है।
मेडिकल परीक्षण और ट्रेनिंग प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक, सफल उम्मीदवारों का सबसे पहले उनके संबंधित जिलों में मेडिकल परीक्षण होगा। इस जांच में शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य से जुड़े मानकों की समीक्षा की जाएगी। केवल योग्य अभ्यर्थी ही ट्रेनिंग में शामिल हो पाएंगे। मेडिकल परीक्षण की तारीखें जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी।
ट्रेनिंग प्रक्रिया दो चरणों में होगी। प्रारंभिक दो महीने की ट्रेनिंग पुलिस लाइन में दी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (RTC) में भेजा जाएगा। वहां उन्हें पुलिसिंग की बुनियादी तकनीकें, हथियारों का प्रशिक्षण, परेड और अन्य आवश्यक कौशल सिखाए जाएंगे।
भर्ती संख्या अधिक होने के कारण, राज्य के सभी RTC केंद्रों में जगह कम पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में कुछ अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों के ट्रेनिंग सेंटर में भेजा जा सकता है। इससे पहले भी जब 35,000 सिपाहियों की भर्ती हुई थी, तब कुछ को अन्य राज्यों में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था।
कब हुई थी परीक्षा
यह भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद दस्तावेज़ों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) भी कराई गई। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया
अब अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के बाद ट्रेनिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। मेडिकल परीक्षण और ट्रेनिंग से जुड़ी सभी अपडेट्स यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएंगी।