उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। इस बदलाव के तहत 11 डिप्टी एसपी (DSP) और 6 ट्रेनी पीपीएस (PPS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सभी को जल्द से जल्द नया पदभार संभालने का आदेश जारी किया गया है।
डिप्टी एसपी के तबादले
नाम – नई तैनाती
नितेश प्रताप सिंह – डीएसपी, बिजनौर
राजीव प्रताप सिंह – डीएसपी, हमीरपुर
अंकित कुमार-1 – डीएसपी, हरदोई
आस्था जायसवाल – डीएसपी, आजमगढ़
जयेंद्र नाथ अस्थाना – डीएसपी, हाथरस
संदीप वर्मा – डीएसपी, कासगंज
रामकृष्ण चतुर्वेदी – मंडलाधिकारी, चित्रकूट
महेंद्र सिंह देव – डीएसपी, अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ
सुशील कुमार सिंह – मंडलाधिकारी, लखनऊ
डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह – डीएसपी, फतेहपुर
प्रशाली गंगवार – एसीपी, नोएडा कमिश्नरेट
ट्रेनी पीपीएस अधिकारियों की नई तैनाती
नाम – नई तैनाती
प्रवीण प्रकाश – डीएसपी, सिद्धार्थनगर
अरविंद सोनकर – डीएसपी, अयोध्या
सच्चिदानंद सिंह – डीएसपी, मैनपुरी
प्रगति चौहान – डीएसपी, पीलीभीत
कृष्णकांत त्रिपाठी – डीएसपी, बांदा
भूपेश पांडे – डीएसपी, आजमगढ़