UP Police में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 DSP और 6 ट्रेनी PPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। इस बदलाव के तहत 11 डिप्टी एसपी (DSP) और 6 ट्रेनी पीपीएस (PPS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सभी को जल्द से जल्द नया पदभार संभालने का आदेश जारी किया गया है।

डिप्टी एसपी के तबादले

नाम – नई तैनाती

नितेश प्रताप सिंह – डीएसपी, बिजनौर

राजीव प्रताप सिंह – डीएसपी, हमीरपुर

अंकित कुमार-1 – डीएसपी, हरदोई

आस्था जायसवाल – डीएसपी, आजमगढ़

जयेंद्र नाथ अस्थाना – डीएसपी, हाथरस

संदीप वर्मा – डीएसपी, कासगंज

रामकृष्ण चतुर्वेदी – मंडलाधिकारी, चित्रकूट

महेंद्र सिंह देव – डीएसपी, अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ

सुशील कुमार सिंह – मंडलाधिकारी, लखनऊ

डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह – डीएसपी, फतेहपुर

प्रशाली गंगवार – एसीपी, नोएडा कमिश्नरेट

IMG 20250317 WA0006

ट्रेनी पीपीएस अधिकारियों की नई तैनाती

नाम – नई तैनाती

प्रवीण प्रकाश – डीएसपी, सिद्धार्थनगर

अरविंद सोनकर – डीएसपी, अयोध्या

सच्चिदानंद सिंह – डीएसपी, मैनपुरी

प्रगति चौहान – डीएसपी, पीलीभीत

कृष्णकांत त्रिपाठी – डीएसपी, बांदा

भूपेश पांडे – डीएसपी, आजमगढ़

IMG 20250317 WA0007

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *