Varanasi: सैनिक सम्मेलन के दौरान 16 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सीधा किया गया सस्पेंड, जानें वजह

Share This

रविवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन में आयोजित सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस कमिश्नर ने रात की ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। निलंबित कर्मचारियों में 11 सब इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर कार्यालय की विशेष टीम द्वारा की गई जांच के आधार पर की गई, जो रात की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति का निरीक्षण करने निकली थी।

जांच के दौरान सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार, अजय त्यागी, विश्वास चौहान, योगेन्द्र नाथ मिश्रा सहित कुल 11 उप निरीक्षक ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, राम कुमार सिंह, मनीष श्रीवास्तव और कांस्टेबल रामचंद्र व मनीष कुमार तिवारी को भी ड्यूटी में लापरवाही के चलते निलंबन झेलना पड़ा।

सीपी ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने सम्मेलन के दौरान कार्यालय में कर्मचारियों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए एक शिकायत निवारण रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। इसी दौरान महिला आरक्षी रेखा को उनके सटीक उत्तर और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की अच्छी समझ के लिए सराहना भी दी गई।

इसके अतिरिक्त उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार, मॉल व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया। नियमित पैदल गश्त के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी करने को कहा गया।

रात में गश्त बढ़ाने का आदेश जारी

चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बाजारों में रात की गश्त को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही नागरिकों की शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाए जाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *