उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 7 अप्रैल 2025 को लखनऊ की 35वीं बटालियन पीएसी में पहले अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर (2024–25) का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक खेल आयोजन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रतियोगिता में देशभर के 29 राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कुल 75 टीमें हिस्सा लेंगी। इस आयोजन को लेकर यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे खेल जगत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया है और दर्शकों से जबरदस्त मुकाबले के लिए तैयार रहने की अपील की है।
यूपी पुलिस ने किया पोस्ट
यूपी पुलिस ने पोस्ट करके लिखा कि, खेल जगत में इतिहास रचने वाली सीटी बज चुकी है – उत्तर प्रदेश पुलिस की अगुवाई में! तैयार हो जाइए जबरदस्त मुकाबले के लिए, क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस 7 अप्रैल 2025 को लखनऊ स्थित 35वीं बटालियन पीएसी में पहले अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर (2024–25) की मेज़बानी कर रही है। इसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जाएगा। मैदान में उतरेंगी 29 राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की 75 टीमें।
हैंडबॉल मुकाबले – 37 टीमें, 61 मैच
बास्केटबॉल भिड़ंत – 38 टीमें, 70 मैच
कुल 131 रोमांचक और दिल थाम देने वाले मुकाबले!
अब कोर्ट में गूंजेगी **#खाकीपावर** की गरज!
उद्घाटन समारोह कार्यक्रम
प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर (हैंडबॉल / बास्केटबॉल) 2024–2025
उद्घाटन समारोह कार्यक्रम:
समय – गतिविधि:
14:30 – सभी टीमों का स्थल पर एकत्र होना
14:45 – सभी टीम प्रबंधकों एवं आयोजन समिति के अधिकारियों का मंच के समीप आना
14:55 – उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक का आगमन
15:00 – माननीय मुख्य अतिथि का आगमन
15:02 – आयोजन सचिव द्वारा टीम प्रबंधकों एवं आयोजन समिति के अधिकारियों का माननीय मुख्य अतिथि से परिचय
15:05 – माननीय मुख्य अतिथि का स्वागत
15:07 – भाग लेने वाली टीमों की मार्च-पास्ट
15:20 – मशालधारकों का आगमन एवं मशाल प्रज्वलन
15:23 – प्रतियोगिता के उद्घाटन हेतु पुलिस महानिदेशक द्वारा माननीय मुख्य अतिथि से निवेदन
15:25 – माननीय मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के प्रारंभ की आधिकारिक घोषणा
15:28 – खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण
15:30 – माननीय मुख्य अतिथि का संबोधन
इसके बाद माननीय मुख्य अतिथि द्वारा स्मारिका का विमोचन पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा माननीय मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पीएसी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन बैंड प्रदर्शन खेल प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हाई-टी माननीय मुख्य अतिथि की विदाई का कार्यक्रम होगा।