लखनऊ स्थित पीएसी मुख्यालय आज एक विशेष खेल आयोजन का साक्षी बना, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2025 प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 75 पुलिस और केंद्रीय बलों की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें कुल 1341 खिलाड़ी शामिल हैं।
सीएम ने की सराहना
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और अधिकारियों का उत्तर प्रदेश की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक खेल मुकाबला नहीं, बल्कि देश की एकता, ऊर्जा और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 500 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बल में अवसर प्रदान किया है, जो सरकार की खेलों को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न राज्यों की टीमों जैसे केरल, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की भागीदारी की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह आयोजन नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने ‘शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्’ का उल्लेख करते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री ने ‘फिट इंडिया’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसे अभियानों का भी जिक्र किया और बताया कि किस तरह ये पहल न सिर्फ युवा शक्ति को प्रोत्साहित कर रही हैं, बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को भी मजबूत आधार दे रही हैं।
ये अफसर रह मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी जैसे प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी सुजीत पांडे और आईजी पीएससी प्रीतिंदर सिंह भी मौजूद रहे। खेलों के माध्यम से एकता, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा की यह भावना पूरे आयोजन में झलकती रही।