बरेली की इंस्पेक्टर नरगिस खान के पास 100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, महकमे में मचा हड़कंप

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस की इंस्पेक्टर नरगिस खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच में खुलासा हुआ है कि उनके पास और उनके पति सुरेश कुमार यादव के नाम पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।

नरगिस खान का पुलिस महकमे में विवादों से पुराना नाता रहा है। मेरठ में महिला थाना प्रभारी रहते हुए उन पर कई आरोप लगे थे। एक सिपाही को जूते पहनाने से लेकर नाबालिग बच्ची को गलत तरीके से सुपुर्द किए जाने तक के मामले शामिल हैं। इसी वजह से उन्हें एक बार निलंबित भी किया गया था।

सपा सरकार में दिखता था रौब

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के वक्त नरगिस खान का प्रभाव काफी था। वे अपने पति को एक बड़े नेता का खास बताकर अफसरों पर दबाव डालती थीं। कई बार नेता खुद भी उनके घर पहुंचे थे।

नरगिस और उनके पति पर पहले भी धोखाधड़ी और संपत्ति हड़पने के आरोप लगे हैं। 2021 में उन्हें लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में सुरेश यादव को कानपुर पुलिस ने एक पारिवारिक मामले में गिरफ्तार किया है। जिसके बाद जांच में उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है। फिलहाल बरेली में तैनात इंस्पेक्टर नरगिस मेरठ शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक की निवासी है।

इंस्पेक्टर नरगिस खान और उनके पति की संपत्ति का ब्यौरा:

मेरठ, शास्त्रीनगर – 640 गज का बंगला, कीमत: ₹5 करोड़

मेरठ, लोहियानगर – प्लॉट, कीमत: ₹50 लाख

मेरठ, रक्षापुरम – मकान, कीमत: ₹1 करोड़

गढ़ रोड, मेरठ – नंदनी बार व रेस्टोरेंट और आठ दुकानें, कीमत: ₹10 करोड़

लालकुर्ती, मेरठ – आठ दुकानें, कीमत: ₹2 करोड़

सूर्यनगर, मेरठ – पांच दुकानें, कीमत: ₹1.5 करोड़

लग्जरी गाड़ियां – बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, रेंज रोवर, थार आदि, कीमत: ₹3 करोड़

पेट्रोल-डीजल टैंकर – दस वाहन, कीमत: ₹3 करोड़

गाजियाबाद, वसुंधरा – एक फ्लैट, कीमत: ₹40 लाख

नोएडा – दो फ्लैट, कीमत: ₹1 करोड़

नोएडा सेक्टर 18 – जस्ट बार, कीमत: ₹3 करोड़

अमरोहा, गजरौला – 10,000 वर्ग गज प्लॉट, कीमत: ₹10 करोड़

बरेली-भमोरा – पेट्रोल पंप (मारिया सर्विस स्टेशन), कीमत: ₹5 करोड़

मोमदी, शाहजहांपुर – पेट्रोल पंप, कीमत: ₹2 करोड़

लखनऊ – नंदनी अपार्टमेंट, कीमत: ₹5 करोड़

अलीगंज, लखनऊ – यश अपार्टमेंट में एक फ्लैट, कीमत: ₹80 लाख

कानपुर देहात, भोगनीपुर – पेट्रोल पंप, कीमत: ₹2.5 करोड़

भोगनीपुर – फार्म हाउस व गेस्ट हाउस, कीमत: ₹1 करोड़

ग्राम सराय, भोगनीपुर – ढाई बीघा जमीन, कीमत: ₹1.5 करोड़

नथुआपुर, भोगनीपुर – दो बीघा जमीन, कीमत: ₹80 लाख

परैरापुर – डेढ़ बीघा जमीन, कीमत: ₹1 करोड़

हलधरपुर – डेढ़ बीघा जमीन, कीमत: ₹90 लाख

मोहम्मदपुर – आठ बीघा जमीन, कीमत: ₹4 करोड़

परैरापुर – 18 बीघा जमीन (एससी व्यक्ति के नाम पर खरीदी), कीमत: ₹9 करोड़

मोहम्मदपुर – 16 बीघा जमीन (बेटे वेदांत के नाम पर खरीदी), कीमत: ₹7 करोड़

देहरादून, डालनवाला – दो एमआईजी फ्लैट, कीमत: ₹40 लाख

अन्य बेनामी संपत्तियां – अनुमानित करोड़ों रुपये की

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *