आज रमजान का आखिरी जुमा, यानी अलविदा की नमाज देशभर में अदा की जाएगी। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं कि नमाज सड़कों पर न हो। मेरठ पुलिस ने साफ किया है कि अगर कोई नियम तोड़ता है, तो उसका पासपोर्ट और हथियारों का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
संभल में छतों पर रखी जा रही नजर
संभल में छतों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस बल को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है ताकि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मस्जिदों में नमाज अदा करें और नियमों का पालन करें।
इसके अलावा लखनऊ में अलविदा की नमाज को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में आज अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी। पुराने लखनऊ को पांच जोन 18 सेक्टर में बांटा गया है। 64 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
अमरोहा में भी लोगों से आग्रह किया गया है कि वे पैदल ही मस्जिद पहुंचे और रास्तों पर नमाज न पढ़ें। इसी तरह प्रयागराज में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शांति समितियों की बैठकें आयोजित की गई हैं और यातायात व्यवस्था को भी सुचारू कर दिया गया है।
ताकि बनी रहे व्यवस्था
प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि धार्मिक आयोजनों में किसी को कोई असुविधा न हो। मस्जिद समितियों ने भी लोगों से अपील की है कि वे नमाज के लिए घर से वजू करके आएं और सहयोग करें ताकि व्यवस्था बनी रहे।