उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। सीएम योगी के नेतृत्व में हाल के दिनों में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इन मुठभेड़ों से अपराधियों में खौफ बढ़ा है और कानून-व्यवस्था मजबूत होती दिख रही है। हाल ही में तीन जिलों—औरैया, आगरा और हरदोई—में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
औरैया
औरैया जिले में चर्चित दिलीप हत्याकांड के फरार दो आरोपी दुर्लभ उर्फ पिंटू यादव और शिवम यादव की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। यह घटना सहार थाना क्षेत्र के शहबाजपुर बंबा के पास हुई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। दिलीप हत्याकांड में दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की सुपारी दी थी।
आगरा
आगरा जिले में भी पुलिस और बदमाश रिजवान के बीच मुठभेड़ हुई। ताजगंज थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में रिजवान को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रिजवान लूट और छिनैती के कई मामलों में वांछित था और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस, बाइक, मोबाइल और लूटी गई नकदी बरामद की है।
हरदोई
हरदोई जिले में मां-बेटी से लूटपाट और मारपीट करने वाले दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।