उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पुलिस अधिकारी का दुकानदार को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना लोहामंडी थाना क्षेत्र की है, जहां तैनात दारोगा राजेश साहू एक गिफ्ट शॉप पर नोटिस तामील कराने पहुंचे थे। अब वायरल वीडियो के आधार पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक , जब दारोगा दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने दुकानदार से बाहर आने को कहा। उस समय दुकानदार ग्राहकों को सामान दे रहा था, इसलिए उसने तुरंत आने में असमर्थता जताई और कहा कि वह शाम को थाने आ जाएगा। यह सुनते ही दारोगा ने पहले दुकानदार का हाथ पकड़ा, फिर उसका मोबाइल छीन लिया और गुस्से में आकर उस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।
देखते ही देखते पांच थप्पड़ दुकानदार के गाल पर पड़ चुके थे। इस घटना से दुकानदार स्तब्ध रह गया, जबकि वहां मौजूद ग्राहक भी डरकर बाहर निकल गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।
एसीपी ने दी जानकारी
इस मामले में एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने जानकारी दी कि एक महिला ने दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप था कि उसने अपनी दो लाख रुपये की चेन दुकानदार के पास गिरवी रखी थी, जिसके बदले दुकानदार ने 90 हजार रुपये देने का वादा किया था। लेकिन न तो दुकानदार ने पैसे दिए और न ही चेन लौटाई।
इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकानदार को कई बार थाने बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। इसी वजह से दारोगा राजेश साहू खुद नोटिस तामील कराने पहुंचे थे, जहां यह विवाद हुआ। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।