बदल गया UP Police में भर्ती का तरीका, अब इस तरह से होगा SI और SSI का एग्जाम

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) पदों की भर्ती प्रक्रिया में एक अहम बदलाव किया है। पहले इन पदों की लिखित परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसे ऑफलाइन माध्यम से कराने का फैसला लिया गया है।

इसलिए लिया गया फैसला

यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार के 19 जून 2024 को जारी किए गए एक आधिकारिक आदेश के बाद लिया गया। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर भी इस बदलाव की पुष्टि की है। इसके अनुसार, 28 दिसंबर 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के तहत निर्धारित इन परीक्षाओं का आयोजन अब कंप्यूटर आधारित नहीं होगा, बल्कि पेन-पेपर मोड में किया जाएगा।

भर्ती बोर्ड ने किया पोस्ट

भर्ती बोर्ड ने पोस्ट किया है कि “उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उ0प्र0 पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहा0उ0नि0 (लिपिक) एवं सहायक पुलिस उ0नि0 (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के सम्बन्ध में, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 19 जून 2024 के भर्ती परीक्षाओं संबंधी महत्वपूर्ण शासनादेश के क्रम में उक्त भर्ती की लिखित परीक्षा को वस्तुनिष्ठ प्रकार की “ऑनलाइन” परीक्षा के स्थान पर वस्तुनिष्ठ प्रकार की “ऑफलाइन” परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। अतः इस भर्ती की विज्ञप्ति दिनांक- 28/12/2023 के प्रस्तर – 4.1 में प्रावधानित लिखित परीक्षा को वस्तुनिष्ठ प्रकार की “ऑनलाइन” परीक्षा के स्थान पर वस्तुनिष्ठ प्रकार की “ऑफलाइन” परीक्षा पढा जाये। परीक्षा की तिथि इत्यादि की जानकारी प्रवेश पत्र जारी करते हुए प्रदान की जाएगी। अद्यतन जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट – http://uppbpb.gov.in का अवलोकन करते रहें।”

Screenshot 2025 03 28 19 23 14 62 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

करना होगा बदलाव

परीक्षा के पैटर्न में इस बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति में बदलाव करना होगा। अब परीक्षा पारंपरिक लिखित स्वरूप में होगी, जिसमें उत्तर पत्रक भरकर उत्तर देने होंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा और अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट या पुराने प्रश्नपत्रों को हल करने की आदत डालनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *