मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में आयोजित बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक अनोखी घटना घटी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं। हमेशा की तरह धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों की पर्चियां पढ़कर उन्हें जवाब दे रहे थे, लेकिन तभी माहौल में अचानक हलचल मच गई। दरअसल, कथा के दौरान एक दरोगा अपनी ड्यूटी छोड़कर मंच पर बैठ गया था। ये देख एसपी सिटी ने उसकी क्लास लगा दी। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
एसपी सिटी ने लगाई क्लास
जानकारी के मुताबिक, एसपी सिटी आयुष विक्रम को सूचना मिली कि उनकी टीम का एक दारोगा, बीरपाल, ड्यूटी छोड़कर भक्तों की भीड़ में बैठा है और अपनी अर्जी लगवा रहा है। यह सुनते ही एसपी सिटी त्वरित कार्रवाई करते हुए कथा स्थल पहुंचे और देखते ही देखते मंच के सामने खड़े होकर आयोजकों से सख्त लहजे में कहा, **”दारोगा को तुरंत नीचे उतारो, वरना कार्रवाई होगी!”**
आयोजकों ने बिना देर किए दारोगा को मंच से हटवा दिया। उधर, एसपी सिटी खुद उसके पास पहुंचे और उसे कड़ी फटकार लगाकर वापस ड्यूटी पर भेज दिया। यह घटना वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
जांच के दौरान पता चला कि दारोगा बीरपाल की ड्यूटी इसी कथा आयोजन में लगी थी, लेकिन वह अपनी ड्यूटी छोड़कर अन्य श्रद्धालुओं की तरह लाइन में बैठकर अपनी पर्ची लगाने पहुंच गया था। हालांकि, उसकी अर्जी स्वीकार होती, उससे पहले ही अफसरों तक यह बात पहुंच गई और पूरा मामला उजागर हो गया।
दस पुलिसकर्मियों के खिलाफ आदेश जारी
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। जब एसपी सिटी ने गहन निरीक्षण किया, तो पता चला कि बीरपाल ही नहीं, बल्कि कुल दस पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट से गायब थे। सभी अपने कर्तव्यों को छोड़कर आयोजन स्थल पर घूम रहे थे। इस लापरवाही को देखते हुए एसपी सिटी ने अस्थाई पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई और इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए।