उत्तर प्रदेश में ईद और रामनवमी के बाद बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले होने की संभावना है। मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार की सेवानिवृत्ति से पहले शासन स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव की तैयारी की जा रही है। करीब एक दर्जन जिलों के पुलिस कप्तानों और कुछ पुलिस आयुक्तों की नई तैनाती संभावित है। इससे पहले, होली के बाद भी कई आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले जा चुके हैं। अब एक और बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही है, जिससे पुलिस प्रशासन में नई जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण होगा।
इन जिलों में होगा बदलाव
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर, मथुरा, फर्रुखाबाद और झांसी में बदलाव तय माना जा रहा है, क्योंकि यहां तैनात पुलिस अधीक्षक अब डीआईजी पद पर प्रोन्नत हो चुके हैं। इसके अलावा, अयोध्या, गोरखपुर, बुलंदशहर, बाराबंकी, सीतापुर और कौशांबी में भी नए एसपी नियुक्त किए जा सकते हैं, क्योंकि वर्तमान अधिकारी लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिलहाल त्योहारी सीजन के कारण फील्ड अफसरों में बदलाव के पक्ष में नहीं हैं। चैत्र नवरात्र 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेंगे और इसी दिन रामनवमी भी है। वहीं, ईद 31 मार्च या 1 अप्रैल को हो सकती है। इस कारण माना जा रहा है कि प्रशासनिक फेरबदल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा।
अफसरों को मिलेगी तैनाती
प्रमोशन पाने के बाद कई अधिकारी नई तैनाती का इंतजार कर रहे हैं। लखनऊ रेंज में कार्यरत प्रशांत कुमार द्वितीय को एडीजी के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसी तरह, मथुरा, मुजफ्फरनगर, झांसी और फर्रुखाबाद के एसपी भी डीआईजी बन चुके हैं, जिन्हें नए पदभार मिल सकते हैं।
लखनऊ के अलावा मिर्जापुर, मुरादाबाद, बरेली और सहारनपुर में भी बदलाव संभव है। सहारनपुर के डीआईजी अजय साहनी और आगरा के आईजी दीपक कुमार के तबादले की भी चर्चा है। महाकुंभ से लौटे डीआईजी वैभव कृष्णा और प्रयागराज के संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा को भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।