अगले तीन महीनों में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर वरिष्ठ अधिकारियों का सेवानिवृत्त होना तय है। इस सूची में कई उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल हैं, जिनमें मौजूदा कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार भी हैं। इसके अलावा, पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में तैनात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) अजय आनंद अप्रैल में सेवानिवृत्त होंगे। इन रिटायरमेंट के बाद बड़ी तादाद ने अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव भी देखा जाएगा।
ये अफसर होंगे रिटायर
जानकारी के मुताबिक, मई में पुलिस विभाग के डीजी रैंक के तीन वरिष्ठ अधिकारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इनमें डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री, डीजी टेलीकॉम संजय एम तरडे और कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार का नाम प्रमुखता से शामिल है। ये सभी अधिकारी 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे। इसके बाद, 10 जून को डीजी रूल्स एंड मैनुअल आशीष गुप्ता भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
आईपीएस आशीष गुप्ता ने सेवानिवृत्ति से पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने का निर्णय लिया है। इस बीच, केंद्र सरकार से वापस लौटे और डीजी फायर सर्विस के पद पर नियुक्त हुए आदित्य मिश्रा भी 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे।
होगा बड़ा फेरबदल
आदित्य मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर का डीजी रैंक में प्रमोशन होने की संभावना है। मई और जून के अंत तक कई वरिष्ठ पद खाली हो जाएंगे, जिससे सरकार के लिए इन रिक्तियों को भरना एक बड़ी चुनौती बन सकता है।
इन वरिष्ठ अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने से पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिलेगा। इसके अलावा, सरकार को नए अधिकारियों की नियुक्ति करते समय अनुभव और कार्यक्षमता के आधार पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे।