UP : बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हुई सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़ परीक्षा) गुरुवार को पूरी हो चुकी है। इस परीक्षा में करीब 1.5 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। अब अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट का इंतजार है, जिसे मार्च 2025 में घोषित किए जाने की संभावना है।

इतने लोगों ने दी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए 10 फरवरी 2025 से शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया। इस दौरान पीएसी की सभी 12 वाहनियों में दौड़ परीक्षा आयोजित की गई, जो बिना किसी गड़बड़ी के सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 34 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया। इसके बाद नवंबर 2024 में रिजल्ट घोषित किया गया। लिखित परीक्षा में सफल हुए 1,74,316 अभ्यर्थियों को पीईटी और पीएसटी जैसी आगे की चयन प्रक्रियाओं में शामिल होने का मौका मिला।

रद्द हो चुका है लिखित एग्जाम

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2023 में शुरू हुई, जिसमें 60,244 पदों के लिए आवेदन मांगे गए। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 थी, जबकि फॉर्म संशोधन की अंतिम तारीख 18 जनवरी 2024 रखी गई थी। इसके बाद 18 और 19 फरवरी 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित हुई, लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद नई तारीखों के साथ दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। ऐसे में अब सभी उम्मीदवारों को मार्च 2025 में आने वाले फाइनल रिजल्ट का इंतजार है, जो उनकी भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *