महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका बेहद सराहनीय रही। 45 दिनों तक, पुलिसकर्मियों ने दिन-रात जुटकर कानून व्यवस्था बनाए रखी और श्रद्धालुओं को सुरक्षित अनुभव प्रदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए पुलिस बल के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
जवानों को मिलेगा बोनस
सीएम योगी ने गुरुवार को महाकुंभ के औपचारिक समापन के दौरान अलग-अलग पंडालों में जाकर विभिन्न विभागों और सेवा समूहों के कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने सफाईकर्मियों, रोडवेज कर्मचारियों और नाविकों के योगदान को भी सराहा और उनके लिए अलग-अलग लाभों की घोषणा की। हर विभाग के साथ साथ उन्होंने यूपी पुलिस के कार्य की जमकर सराहना की। तारीफ करने के साथ साथ उन्होंने ऐलान भी किए।
ऐलान करते हुए सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले 75,000 पुलिसकर्मियों, पीएसी, अर्धसैनिक बलों, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को महाकुंभ सेवा मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा, यूपी पुलिस के अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को 10,000 रुपये का विशेष बोनस प्रदान किया जाएगा।
मिलेगी एक हफ्ते की छुट्टी
महाकुंभ में ड्यूटी निभाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को एक-एक हफ्ते की छुट्टी भी दी जाएगी, हालांकि यह फेज-वाइज दी जाएगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण से महाकुंभ निर्विघ्न संपन्न हुआ, जिसके लिए यूपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।